- अंकिता लोखंडे का बयान, ' कहां - मुझे किसी की वाइफ बनने और फैमिली शुरू करने में खुशी होगी' | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 15 नवंबर 2021

अंकिता लोखंडे का बयान, ' कहां - मुझे किसी की वाइफ बनने और फैमिली शुरू करने में खुशी होगी'

अंकिता लोखंडे भी इस दिसंबर को अपने लोंग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी करने जा रहे हैं | हिंदुस्तान टाइम्स के दौरान अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा,' मैं शादी पर विश्वास रखती हूं और प्यार के कांसेप्ट पर भी और शादी को लेकर बहुत उत्साहित हो जाती हू|

क्योंकि यह दो लोग जो साथ रहने की सोचते हैं परिवार बनाना चाहते हैं उनके लिए सबसे अच्छी चीज है | उसके आगे अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा कि ' भारतीय संस्कृति इसी बारे में है कि लड़का-लड़की सिर्फ एक दूसरे से शादी नहीं करते बल्कि इससे पूरा परिवार जुड़ता है | अभिनेत्री अंकिता लोखंडे ने कहा है कि मुझे यह पसंद है और अगर मुझे ऐसा मौका मिले तो मैं जरूर करूंगी |

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...