सुप्रीम कोर्ट का सुझाव है कि सरकारी कॉलोनियों में रहने वाले केंद्र सरकार के अधिकारी सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करें।अगले बुधवार को वायु प्रदूषण पर मामले की सुनवाई के लिए SC। CJI ने कहा, "नौकरशाही जड़ता में चली गई है और वे कुछ भी नहीं करना चाहते हैं। जैसे स्प्रिंकलर या पानी की बाल्टी का उपयोग करना हमें कहना है, यह कार्यपालिका का रवैया है,"
SC to hear the matter on air pollution next Wednesday. CJI observes "Bureaucracy has gone into inertia and they don't want to do anything. Like using sprinklers or water buckets we have to say, this is the attitude of the executive," pic.twitter.com/O13p77KghA
— ANI (@ANI) November 17, 2021
एक टिप्पणी भेजें