मेरठ
मेरठ में शुक्रवार को बीआईएस की टीम ने सूचना के आधार पर नील की गली में ओम कांप्लेक्स की एक दुकान पर छापेमारी करके नकली हालमार्किंग को पकड़ा |
मेरठ के सर्राफा बाजार में आभूषण की ठोक मार्केट में देश के हर कोने से व्यापारी आभूषण बनवाने आते ही रहते हैं | यहां प्रतिदिन 15 से 20 करोड़ रुपये का कारोबार बाजार में होता है | बीआईएस की टीम ने सूचना के आधार पर नील की गली में ओम कॉन्प्लेक्स की एक दुकान पर छापेमारी करके नकली हॉलमार्किंग को पकड़ लिया है | बीआईएस की टीम ने करीब 14 लाख रुपए कीमत के 300 ग्राम सोने के जेवर और दो मशीनें जब्त करके सील कर दी है |
आभूषण की दुकानों पर 4 महीने से चल रहा था फर्जीवाड़ा
बीआईएस की टीम को मेरठ में तीन स्थानों पर इसकी सूचना मिली जिसमें अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले 10 से 15 आभूषणों पर वैधतरीके से हाल मार्किंग कराई | यह फर्जीवाड़ा कम से कम चार माह से चल रहा था | फर्जीवाड़ा करने वाले लोगों ने अब तक किस तरह के ग्राहकों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया होगा |
एक टिप्पणी भेजें