दिनांक 16/11/2021 को ग्राम मटौरा में ससुरालीजनो द्वारा विवाहित श्रीमती लता पत्नी अंकित की हत्या कर शव को मृतका के परिजनो व बिना पुलिस को सूचना दिये अन्तिम सस्कांर कर देने के समबन्ध मे मृतका के भाई श्री ललित कुमार पुत्र स्व0 श्री तेजपाल सिंह निवासी ग्राम सुराना थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना मवाना पर मु0अ0सं0- 517/2021 धारा 302/201/323/504/506 भादवि बनाम 1. अंकित (पति) 2.अंकुर(देवर) पुत्रगण सलेखचन्द 3. सलेखचन्द(ससुर) 4. मन्दरेस( सास) निवासी गण ग्राम मटौरा थाना मवाना मेरठ पंजीकृत किया गया आज दिनांक 17/11/2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में मुखबिर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त मे नामित/वांछित अभियुक्त अंकित उर्फ सन्नी (मृतका का पति) पुत्र सलेखचन्द निवासी ग्राम मटौरा थाना मवाना जनपद मेरठ को किला बस स्टैन्ड कस्बा मवाना से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः
अंकित उर्फ सन्नी पुत्र सलेखचन्द निवासी ग्राम मटौरा थाना मवाना जनपद मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. उ0नि0 विजय कुमार थाना मवाना मेरठ
2. उ0नि0 श्री तीर्थपाल सिंह थाना मवाना मेरठ
3. का0 1303 मोहित कुमार थाना मवाना मेरठ
4. का0 1168 राजकुमार थाना मवाना मेरठ
एक टिप्पणी भेजें