कंगना रानोट पर नवाब मलिक के विवादित बोल, कहा उन्होंने मलाना क्रीम की ओवरडोज ली
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की मलिक ने कंगना रानोट के भारत को 2014 में आजादी मिलने वाले बयान पर निशाना साधा | मलिक ने बताया कि कंगना ने हिमाचल में बनने वाली ड्रग मलाना क्रीम का एक डोज़ ज्यादा ले लिया है | वे इसलिए इस तरह की बहकी बातें कर रही हैं|
मलाना क्रीम क्या है ?
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मलाना घाटी से आने वाली चरस या हैश को मलाना क्रीम कहते हैं | मलाना क्रीम कैनाबिस पौधे के रेसिन से निकाला जाता है | कैनाबिस पौधा घाटी में प्राकृतिक तरीके से उगता है और यहां इसकी अवैध खेती भी की जाती है |
एक टिप्पणी भेजें