टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुके अभिनेता आयुष विज ने हाल ही में शादी में कर ली हैं। शो में मोहित का किरदार निभाने वाले आयुष विज ने साक्षी कोहली के साथ सात फेरे लिए। रिपोर्ट के मुताबिक आयुष और साक्षी 31 अक्टूबर को शादी के बंधन में बंधे हैं। एक्टर की बहन अरिया ने इस शादी समारोह की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।सामने आईं तस्वीरों में आयुष विज सफेद रंग की शेरवानी पहने नजर आए। वहीं, उनकी दुल्हनिया साक्षी ने गुलाबी रंग के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों के सामने आते ही यह तेजी से वायरल हे रही है। वहीं, फैंस भी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। इस मौके पर रोहन मेहरा और शाइनी दिक्षित भी नजर आईं।
आरिया के अलावा खुद आयुष ने भी अपने हमसफर की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। अपनी पत्नी की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "उनके चेहरे पर एक बगीचा है, जहां गुलाब और सफेद लिली खिले हैं।आयुष और साक्षी की शादी की तस्वीरों के सामने आते हुए सभी फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। शो में आयुष के साथ काम कर चुकी अभिनेत्री हिना खान ने भी कपल को बधाई दी। हिना खान ने कमेंट किया, "खूब-खूब सारी बधाइयां। भगवान आप लोगों को हमेशा खुश रखें।" वहीं, उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने भी पोस्ट पर लिखा, "मुबारकां" एक्टर रोहन मेहरा ने भी कमेंट किया, "शादी में वाकई में बहुत मजा आया, आप लोगों से जल्द ही मुलाकात होगी।
एक टिप्पणी भेजें