पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार शाम को टी-20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा | जीतने वाली टीम 14 नवंबर को फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी | इस बीच फाइनल से ठीक पहले शोएब मलिक और मोहम्मद रिजवान कि पाकिस्तानी खेमे में बीमार होने की खबर है | शोएब मलिक और मोहम्मद रिजवान ने बुधवार को ट्रेनिंग सेशन में भाग नहीं लिया ऐसे में इन दोनों में से कोई भी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल होता है जिससे पाकिस्तान के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है | वेस्टइंडीज में हुए 2010 टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच मैच हुआ जिसमें लगभग पाकिस्तान की टीम हावी थी, लेकिन इसके बाद माइक हसी ने बेमिसाल पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी और पाकिस्तान का लगातार दो साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा ही रह गया |
एक टिप्पणी भेजें