गुरुवार, 18 नवंबर 2021

आज किसानों की मूल समस्याओं को लेकर जेवर तहसील में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
आज किसानों की मूल समस्याओं को लेकर जेवर तहसील में भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के द्वारा धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया*।यूनियन लोकशक्ति के द्वारा धरना प्रदर्शन किया इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमें कहा गया की जेवर एयरपोर्ट में जो भी गांव विस्थापित किए गए उनकी सभी समस्याओं का समाधान और जिन किसान परिवार की धन राशि और मुआवजा राशी तथा सोर जमीन के पट्टे वाली जमीन का निस्तारण तथा दूसरे फेज की जमीन का मुआवजा सर्किल रेट का चार गुना तथा 10 % आवासीय प्लांट निशुल्क दीये जाने का प्रावधान किए जाने के संबंध में । महोदय आपको अवगत कराना है कि आपने प्रथम चरण में क्षेत्र के किसानों को जमीन का उचित मुआवजा नहीं दिया और किसानों को डरा दिया था कि एयरपोर्ट किसी दूसरे स्थान पर बुलंदशहर जिले या हरियाणा में तब्दील हो सकता है अगर आपने सहमति नहीं दी तो एयरपोर्ट दूसरे स्थान पर तब्दील न हो इस डर से किसानों ने सस्ते मुआवजा पर जमीन को दे दिया जिसमें सोर में पट्टे वाली जमीन को कानूनी पॅच में फसा दिया और उनको आज तक मुआवजा नहीं मिला । विस्थापित हुए लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़रहा है मवेशियों को बांधने का स्थान नहीं विद्युतीकरण में दिक्कत , और जहां विस्थापित किया वहां शमसान , कब्रिस्तान , मंदिर मस्जिद की कालोनी की चार दिवारी की कोई व्यवस्था नहीं । अब आगे आपसे निवेदन है कि आप प्रथम चरण के किसानों की इन सभी समस्याओं का निराकरण करते हुए दूसरे चरण के किसानों को जमीन का मुआवजा सर्किल रेट का चार गुना तथा आवासीय प्लाट : निशुल्क देने की पा करें और विस्थापित निवासियों को जो समस्या प्रथम चरण के किसानों को आई वह दूसरे चरण में न हो इस बात के लिए पहले ही लिखित आश्वासन और अनियमितताओं में सुधार हो तथा प्रत्येक परिवार के बालिगों को एयरपोर्ट में योग्यता के अनुसार नौकरी का लिखित आश्वासन दिया जाए ।
एक टिप्पणी भेजें