दिनांक 16/11/2021 को थाना हाजा पर वादी श्री विनोद गर्ग पुत्र स्व0 श्री कान्ति प्रसाद निवासी 182/8 जागृति विहार थाना मैडिकल जिला मेरठ की लिखित तहरीर के आधार पर मु0अ0स0- 420/2021 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात बाबत वादी की पुत्री ,जो अपने मामा की शादी में रेड कार्पेट रिसोर्ट दत्तावली गढ रोड मेरठ में आयी हुई थी, की हत्या कर देने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना के यथाशीघ्र सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा जनपद स्तर से क्राइम ब्रान्च, सर्विलांस टीम व फील्ड यूनिट को मुकदमा उपरोक्त के खुलासा हेतु लगाया गया था उक्त घटना के सफल अनावरण हेतु मुकदमा उपरोक्त में रेड कार्पेट मण्डप की सीसीटीवी फुटेज व फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटना स्थल के निरीक्षण व अन्य लोगो से पूछताछ के आधार पर ज्ञात हुआ कि शादी में करीब 02 घंटे तक मृतका और उसका मौसेरा भाई विशाल गायब रहे और आखिरी बार विशाल ही मृतका के साथ देखा गया था । मृतका के लापता होने पर परिजन व वहाँ पर मौजूद अन्य लोगो द्वारा मृतका को तलाश करने पर मृतका का शव मण्डप में बने कमरा नं0 02 के बाथरूम से मिला था । विशाल गुप्ता से परिजनों व मण्डप में मौजूद अन्य लोगो व सर्विलांस के माध्यम से शक के आधार पर पूछताछ की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आये कि विशाल गुप्ता उपरोक्त मृतका का मौसेरा भाई है तथा इसका मृतका के घर पर आना जाना था । जिस कारण विशाल मृतका को पसन्द करने लगा था । दिनांक 15/11/2021 को विशाल गुप्ता व मृतका शादी में रेड कार्पेट मण्डप दत्तावली में आये हुये थे । विशाल मृतका को सैल्फी/फोटो लेने के बहाने अकेले में साथ लेकर रिजार्ट के कमरा नं0 2 में लेकर गया । वहां उसने कुछ समय मृतका से बातचीत की और जब मृतका वासरूम के लिये कमरे नं0 2 में बने बाथरूम में गयी तो विशाल गुप्ता भी मृतका के पीछे - पीछे बाथरूम में गलत काम करने की नियत से घूस गया तथा मृतका के साथ जबरदस्ती करने लगा । जब मृतका ने शौर मचाने का प्रयास किया तो विशाल गुप्ता उपरोक्त द्वारा मृतका के मुँह पर हाथ रखकर गला दबाकर हत्या कर दी गई । हत्या करने के पश्चात विशाल गुप्ता के द्वारा मृतका के शव के साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया गया । इसके पश्चात वह शव को वही छोडकर बाहर आ गया । जब मृतका के परिजन उसको मण्डप में तलाश करने लगे तो अभियुक्त भी परिजनो के साथ ही मृतका को तलाश करने में लगा रहा जिससे की किसी को भी विशाल गुप्ता पर शक न हो । अभियुक्त विशाल गुप्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नोटः सर्विलांस सेल टीम मेरठ को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25,000/- रूपये नकद का पुरूषकार दिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
विशाल गुप्ता करीब 22 वर्ष पुत्र प्रमोद गुप्ता निवासी मुन्शीनगर, DAV स्कूल के पीछे, पिलखुवा थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ ।
आपराधिक इतिहासः
मु0अ0स0 420/2021 धारा 302/376/511 भादवि
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री नीरज मलिक
2. उ0नि0 श्री योगेन्द्र कुमार (सर्विलांस सैल)
3. उ0नि0 श्री लोकेश अग्निहोत्री (सर्विलांस सैल)
4. उ0नि0 श्री नरेन्द्र सिंह
5. है0का0 928 ब्रहमजीत (सर्विलांस सैल)
6. है0का0 946 शहनवाज (सर्विलांस सैल)
7. है0का0 1003 मनोज शर्मा (सर्विलांस सैल)
8. है0का0 634 अनिल कुमार
9. का0 551 सन्तरपाल (सर्विलांस सैल)
10. का0 1157 दीपक (सर्विलांस सैल)
1 1। का0 244 अमित (सर्विलांस सैल)
12. क्यों 2844 न्यू भाटी
13. का0 2803 सुनील कुमार
एक टिप्पणी भेजें