वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ द्वारा अपराधियो की धर पकड हेतु चलाये गये अभियान व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना जानी जनपद मेरठ के नेतृत्व में थाना जानी पुलिस द्वारा वारण्टीयो की धरपकड के दौरान उ0नि0 रविन्द्र मलिक मय का0 1458 सुधीर कुमार के द्वारा आज दिनांक 17.11.21 समय 12.40 बजे अभियुक्त ईनाम पुत्र रियाजूद्दीन नि0 जानी खुर्द थाना जानी मेरठ को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त अभियोग सख्या 14596/21 धारा 366,506 भादवि चालानी थाना जानी मेरठ मे मा0न्यायालय मे अनुपस्थित चल रहा है जिसके विरुद्व मा0न्यायालय द्वारा वारण्ट निर्गत किये गये थे ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. ईनाम पुत्र रियाजूद्दीन नि0 जानी खुर्द थाना जानी मेरठ
गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीम
4- श्री संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना जानी जनपद मेरठ
5- उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार मलिक थाना जानी जनपद मेरठ
6- का0 1458 सुधीर कुमार थाना जानी मेरठ
एक टिप्पणी भेजें