मेरठ
मैरिज होम में दूल्हे की भांजी के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले ने मंगलवार को गढ़ रोड पर जाम लगा कर उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन किया | मेरठ भावनपुर स्थित मैरिज होम के अंदर युवती से दुष्कर्म कर हत्या करने के मामले में आरोपी को यूपी पुलिस के सिपाहियों ने हिरासत में ले लिया है | इसके साथ ही मैरिज होम को यूपी पुलिस द्वारा सील कर दिया गया |
मैरिज होम के अन्य हथियारोपित और बाउंसर की गिरफ्तारी को लेकर गढ़ रोड पर परिवार के लोगों ने लगाया जाम | सोमवार देर रात भावनपुर के दाता वाली स्थित रेड कारपेट मैरिज हॉल में शादी समारोह के दौरान युवती से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई | मैरिज हॉल के एक कमरे के बाथरूम में युवती की हालत में लहूलुहान लाश मिली | उसी कमरे के अंदर यूपी पुलिस का एक कॉन्स्टेबल रवि बालियान शराब की हालत में पड़ा मिला | इस मामले की छानबीन के लिए फॉरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची|
आक्रोशित परिजनों के लिए भारी फोर्स को तैनात किया गया
एक टिप्पणी भेजें