कंकरखेड़ा 3 नवंबर को 4-5 बदमाशों द्वारा वंडर सिटी के पास यार्ड में घुसकर गाडियो की बैटरीया एवं इंजन खुला हुआ व एक कार क्विड स0 up 14CY 1802 को लूट कर व यार्ड के गार्ड रोहित पुत्र अशोक निवासी छोटी पावटी थाना जानी व अकित पुत्र भरत सिह नि0 छोटी पावटी थाना जानी मेरठ के साथ मारपीट कर CCTV कैमरे व DVR भी ले गए थे।
जिसके सम्बन्ध में वादी श्री उमेश चन्द्रवंशी पुत्र शिव शंकर नि0 286 शास्त्री नगर मेरठ द्वारा एक लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-811/21 धारा-459 भादवि में अभियोग पजीकृत किया गया।
कंकरखेडा पुलिस एवं सर्विलांस टीम मेरठ द्वारा विवेचना के दौरान उपरोक्त मुकदमें में लूटपाट पाए जाने पर धारा-395 भादवि के अपराध का होना पाया गया जिसके सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों द्वारा टीमें गठित की गई, थाना कंकरखेड़ा पुलिस टीम व सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ने संयुक्त रूप से लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए मय माल के 03 नफर अभियुक्तों को लूटे गये सामान के साथ गिरफ्तार किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें