विशेष संवाददाता(मनीष उर्फ गोपू)
मेरठ में रेड कार्पेट बैंक्वेट हॉल में दूल्हे की भांजी की हत्या का बुधवार को खुलासा हो गया।हत्या का मुख्य आरोपी मौसेरे भाई विशाल गुप्ता निवासी पिलखुआ हापुड़ निकला। आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था, एवं विरोध करने पर आरोपी ने युवती को गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। भावनपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर क्राइम सीन भी दोहराया। घटनास्थल पर सिपाही रवि बालियान भी मौजूद थे, जिनकी जांच करने का पुलिस दावा कर रही है।सोमवार रात बैंक्वेट हॉल में दूल्हे की भांजी की हत्या हो गई थी। परिवार ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या होने का आरोप लगाया था। एसएसपी प्रभाकर चौधरी व एसपी देहात केशव कुमार ने पुलिस लाइन में बताया कि विशाल गुप्ता ने शादी समारोह में युवती को कमरे में बुलाकर दुष्कर्म का प्रयास किया था, विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मंडप से बाहर आ गया और करीब दो घंटे बाद वापस शादी समारोह में पहुंचा। युवती का पता न लगने पर विशाल और युवती के भाई के बीच कहासुनी भी हुई थी। विशाल ने परिवार के साथ मिलकर युवती को ढूंढने का नाटक भी किया था।वहीं बाथरूम में युवती की लाश मिलने पर विशाल और परिवार के लोगों ने कमरे में सो रहे सिपाही रवि बालियान को खूब पीटा था। हत्या का आरोप रवि बालियान और मंडप संचालकों पर लगाकर हंगामा किया था। विशाल को उसके पिलखुआ स्थित घर से ही गिरफ्तार किया गया है। युवती के परिजनों ने खुलासे पर संतुष्टि जताई है हत्यारोपी विशाल गुप्ता ने एकतरफा प्यार में मौसेरी बहन की हत्या की। विशाल ने रिश्ता भी कलंकित कर दिया।
बाथरूम में युवती चिल्लाने लगी तो उसका गला घोंट दिया। मौत होने के बाद भी विशाल दरिंदगी के प्रयास में लगा रहा। सफल नहीं हुआ, तब वहां से भागा। पुलिस ने घटना का खुलासा किया तो दोनों परिवार के लोगों के सिर शर्म के मारे झुक गए। पुलिस ने दोनों परिवार के लोगों को थाने बुलाकर आरोपी से बात करने की बात कही, लेकिन उन्होंने आने से मना कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी विशाल गुप्ता के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली। विशाल के मोबाइल में रिकॉडिंग भी मिली है। युवती के पास मोबाइल नहीं था। वह युवती के भाई और मां के मोबाइल पर कॉल करके उससे बात करता था। विशाल मौसेरा भाई था, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ। विशाल के जेहन में क्या चल रहा था, इसका अंदाजा शायद युवती को भी नहीं था। वह दो महीने से एकतरफा प्यार में युवती के साथ कुछ भी करने को तैयार था। युवती के मामा की शादी के कार्यक्रम में दोनों मंडप में आए। रात के आठ बजे थे और युवती शादी कार्यक्रम में व्यस्त थी। मौका देखते ही विशाल उसके पास पहुंचा और उसे कमरे में चलने की बात कहने लगा। युवती ने इनकार कर दिया।वहीं रात 9:30 बजे उसने युवती को कमरे में बहला फुसलाकर बुलाया। युवती वॉशरूम में गई तो पीछे से पहुंचे विशाल ने दरवाजा बंद करने से पहले ही उसे दबोच लिया। युवती ने शोर मचाया तो विशाल ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। युवती की हत्या के बाद भी विशाल दरिंदगी का प्रयास करता रहा। विशाल के पैर में रॉड लगी हुई है, जिसके चलते वह सफल नहीं हो सका। उसने युवती का शव कमरे में खींचने का प्रयास भी किया। तभी कमरे के बाहर से आवाज आई तो विशाल वहां से भाग निकला।
युवती के साथ दरिंदगी करने का प्रयास हुआ और उसकी हत्या भी कर दी गई। हत्यारोपी विशाल ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान कमरे में सिपाही रवि बालियान बेड पर सोया हुआ था। सवाल उठता है कि इतनी बड़ी वारदात हो गई और सिपाही को भनक तक नहीं लगी। भले ही सिपाही शराब के नशे में था, लेकिन युवती की चीख उसे सुनाई क्यों नहीं दी। बाथरूम में 15-20 मिनट तक विशाल और युवती के बीच हाथापाई भी हुई। इस सब को लेकर सिपाही की भूमिका संदिग्ध है। आरोपी ने प्रेसवार्ता के दौरान भी घटना के समय रवि बालियान का कमरे में मौजूद होना बताया। इसके बावजूद पुलिस कह रही है कि आरोपी झूठ बोल रहा है, घटना के दौरान कमरे में सिपाही नहीं था। बाथरूम में युवती का शव पड़ा था, तभी वह नशे में कमरे के बेड पर आकर सो गया। आरोपी विशाल के साथ सिपाही रवि बालियान की जांच कराई गई। दुष्कर्म की पुष्टि करने के लिए युवती के साथ विशाल और रवि के सैंपल भी लिए हैं। तीनों के कपड़े भी सील कर दिए हैं। इन्हें जांच के लिए फोरेंसिक लैब निवाड़ी मोदीनगर भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट में स्पष्ट होगा कि युवती के साथ विशाल या फिर सिपाही ने दुष्कर्म किया है या नहीं। विशाल और रवि भले कुछ भी बयान दें, लेकिन उनकी जांच होना महत्वपूर्ण है। एसपी देहात का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या होने की पुष्टि हुई है, जबकि दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। आरोपी ने भी दुष्कर्म का प्रयास करने की बात स्वीकार की है।
भावनपुर पुलिस विशाल को मंडप में घटनास्थल पर ले गई। पुलिस ने युवती का एक पुतला बनाया था। जहां पर आरोपी से क्राइमसीन दोहराया गया। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल और आरोपी के फिंगर प्रिंट ले लिए। शाम चार बजे तक पुलिस कागजी कार्रवाई में लगी रही। उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।पुलिस ने युवती एवं आरोपी विशाल के परिवार से बातचीत की। दोनों के परिजनों ने कहा की विशाल ने रिश्ते को तार-तार कर दिया है एवं हमें मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा।ऐसी औलाद को कानून कड़ी से कड़ी सजा दे। हम कभी उसकी पैरवी नहीं करेंगे। रात 3:00 बजे पुलिस ने उसे पिलखुवा से गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया। दोनों परिवारों के लोगों ने विशाल से मिलने से भी इंकार कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें