मेरठ
शास्त्री नगर के एक ही कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र- छात्रा रविवार, दोपहर से लापता है | इस संबंध में पीएसी में तैनात छात्र के पिता ने फैजल पुत्र अफजाल निवासी ठवाई नगर के नाम थाना खरखौदा पर मुकदमा दर्ज कराया है | चुंकि ये मामला अलग-अलग समुदाय के लोगों से जुड़ा है |
इसलिए पुलिस इसमें फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं और जल्द से जल्द छात्रा की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है | इसी कड़ी में रात थाना खरखौदा पुलिस ने ठवाई नगर में दबिश देकर छात्र के परिवार के लोगों को उठाया और उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य रिश्तेदारीयों में भी दबिश का सिलसिला जारी है | छात्र के परिवार के लोगों ने भी छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना नौचंदी पर दर्ज करा रखी है और विशेष सूत्रों से पता चला है कि छात्र के परिवार के लोग सुरक्षा के लिए माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की शरण में गये हैं |
जहां ये मामला एक ओर अलग-अलग समुदायों से जुड़ा है, वही ये मामला पीएसी में तैनात या यूं कहिए के सीधा पुलिस से भी जुड़ा हुआ है | इसलिए छात्र के मोहल्ले में इस बात की सुब - सुबाहट और पुलिस पर छात्र के परिवार को तंग व परेशान करने के आरोप लगाए जा रहे हैं और कहां जा रहा है कि छात्र की गुमशुदगी की रिपोर्ट आज तक भी थाना नौचंदी पर दर्ज नहीं की गई है | अब छात्र के परिवार की नजर हाई कोर्ट पर इंसाफ के लिए टिकी हुई है |
एक टिप्पणी भेजें