मेरठ
मेरठ में 2020 में टोक्यो पैरालंपिक खिलाड़ियों को देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स मेरठ सिटी में स्वागत वे सम्मानित किया गया| 11 नवंबर को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि होने वाले सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए देश भर से बुधवार रात को पैरालंपिक खिलाड़ी मेरठ पहुंचे | सभी पदक विजेताओं का मेरठ पहुंचते ही होटल हरमानी होटल में स्वागत किया गया| खिलाड़ियों सहित पहुंचे अपने परिजनों सहित इस अवसर पर अपने विचार साझा कर शुक्रिया कहा |
स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत, कृष्णा नागर, आविन लेखारा, रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया ,मरियप्पन थंगंवलू, सिंहराज आधाना, भाविना पटेल, कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह, मनोज सरकार, सिंह राजा आधाना , शरद कुमार, सुंदर सिंह गुर्जर आदि पहुंचे| खेल उघमियो की तरफ से सभी खिलाड़ियों को खेल उत्पाद देकर सम्मानित किया गया |
मेरठ अंतरराष्ट्रीय खेल उत्पाद निर्माता कंपनियों ने किया पैरालंपिक खिलाड़ियों का स्वागत..
सभी पैरालंपिक खिलाड़ियों को विभिन्न कंपनियों ने क्रिकेट कि गेंद, बल्ले, टेबल टेनिस किट, बैग, मेडिसिनल बॉल , एथलेटिक्स आइटम , बैडमिंटन , क्रिकेट किट अन्य खेल उपकरण दिए | सम्मान समारोह में आईएमए मेरठ के चेयरमैन सुमनेश अग्रवाल, एसजी के एमडी पारस आनंद, विवेक कोहली, स्टेग से राकेश कोहली, प्रेमियर लेग गार्ड से सतीश अग्रवाल, नेलको के एमडी अंबर आनंद, तरुण मक्कड़, वत्स स्पोर्ट्स से लेकर वत्स, जीएम डीआईसी वीकौशल, सहायक आयुक्त उद्योग शैलेंद्र सिंह चेंबर कॉमर्स के प्रेसिडेंट राम कुमार गुप्ता, एचआरएस से वरुण मक्कड़ सहित अन्य खेल उद्यमी मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें