विशेष संवाददाता(मनीष उर्फ गोपू)
नोएडा के फेज-2 कोतवाली क्षेत्र के इलाहाबाद गांव में वकील निशांत कि हत्या की वारदात में 50000 के इनामी बदमाश संदीप को एसटीएफ मेरठ ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का कहना है कि जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था। सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह के अनुसार 25 अक्तूबर को नोएडा फेस-दो में इलाहाबाद सेक्टर-86 निवासी निशांत की गोली मारकर हत्या हुई थी। निशांत पेशे से वकील थे। इस मामले में परिवार के ही नामजद संदीप की तलाश में नोएडा पुलिस लगी थी, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ रहा था। इसके चलते नोएडा पुलिस ने संदीप पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।
इनाम होते ही एसटीएफ मेरठ भी आरोपी संदीप को ढूंढने लग गई। बुधवार को एसटीएफ मेरठ टीम ने 50 हजार के इनामी संदीप को खरखौदा से गिरफ्तार कर लिया। सीओ एसटीएफ के मुताबिक आरोपी विदेश भागने की फिराक में था। वह खरखौदा में अपने रिश्तेदार के यहां आया हुआ था। उसने दरोगा की पिस्तौल छीनकर भागने की भी कोशिश की। पुलिस ने बताया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद पहले दिल्ली गया। जहां से हरिद्वार और ऋषिकेश में कई दिन बिताए। फिर मंगलवार को मेरठ आकर रुक गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जमीन को लेकर परिवार के लोगों में विवाद था। जिसके चलते उसने निशांत की हत्या की थी। निशांत अपने घर लौट रहे थे, तभी गोली मारकर उनकी हत्या की थी।पुलिस के मुताबिक संदीप को जुआ खेलने की लत थी। उस पर कई लोगों का कर्ज था। जिसे चुकाने के लिए वह जमीन बेचना चाहता था। मगर जमीन पर परिवार के लोगों का विवाद चला आ रहा था। जमीन की पैरवी अधिवक्ता निशांत कर रहे थे। कई बार संदीप ने अधिवक्ता को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन अधिवक्ता उस जमीन को अपनी बताते थे। इसलिए दोनों में विवाद काफी गहरा गया था।
एक टिप्पणी भेजें