मेरठ
कृषि विश्वविद्यालय मैं सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए जहां एक और सारे शहर के चौराहे सजा दिए गए हैं वहीं धमकी भरा पत्र मिलने के कारण जांच एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है | मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ठीक पहले मेरठ में 9 नवंबर को एक धमकी भरा पत्र मिला जिसमें सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली इसके बाद सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई|
मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए 1800 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई
मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सुरक्षा की तैयारी पूरी है | पुलिस के मुताबिक धमकी भरे पत्र की जांच जीआरपी द्वारा की जा रही है | मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए दो एसपी, 8 एडिशनल एसपी, 12 सीओ, 45 इंस्पेक्टर /थाना प्रभारी, तीन कंपनी पीएसी और 1200 पुलिस के सिपाही लगाए गए हैं | मुख्य गेट से लेकर कार्यक्रम स्थल के आसपास चेकिंग के आदेश देते हुए सुरक्षा सख़्ती से लागू रहेगी | मंच के घेरे में सुरक्षा रहेगी | सीएम के कार्यक्रम में एक किमी के दायरे में सुरक्षा के लिए फोर्स का भारी इंतेजाम रहेगा |
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में स्पेशल कमांडो भी रहेंगे
सीएम की सुरक्षा के लिए दिनांक 10 11 2021 को स्पेशल कमांडो और एटीएस कार्यक्रम स्थल को अपनी निगरानी में लेकर खुफिया विभाग को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है | मेरठ मंडल आयुक्त सुरेंद्र सिंह एडीसी जॉन राजीव सभरवाल और आईजी प्रवीण कुमार ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ में 11 नवंबर को पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे | मेरठ सिटी स्टेशन के स्टेशन मास्टर को 9 नवंबर 2021 को धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ | उसके बाद वेस्ट यूपी के पुलिस द्वारा सभी रेलवे स्टेशन, ट्रेनों को अलर्ट करते हुए सुरक्षा को बढ़ा दिया गया | इसमें धमकी भरा पत्र डाक से भेजा गया है जो कि हाथ से लिखा हुआ है जिसमें स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है | धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस नजर रखे हुए हैं
एक टिप्पणी भेजें