टेलीविजन रियलिटी सीरियल बिग बॉस 15 में इन वीआईपी जोन में जगह बनाने के लिए खूब हंगामा देखने को मिल रहा है | हाल ही में बिग बॉस द्वारा एक टास्क दिया गया था, जिसमें अफसाना खान हारने के बाद अपने गुस्से पर काबू नहीं कर रख सकी | पैनिक अटैक आने के बाद अफसाना ने चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और इतना ही नहीं अफसाना ने वाइल्ड कार्ड एंट्री राजीव अदातिया पर भी गलत तरीके से छूने का आरोप लगाते हुए, लीगल एक्शन लेने की बात कही है |
पैनिक अटैक से जूझ रही अफसाना खान को राजीव अदातिया काबू में करने की कोशिश कर रहे थे | ऐसे में वो उन्हें फॉलो करते हुए वॉशरूम एरिया में चले गए | लेकिन बाहर आकर अफसाना ने यह कहकर हंगामा खड़ा कर दिया कि राजीव ने वॉशरूम एरिया में उन्हें गलत तरीके से हाथ लगाया है जिस पर वह लीगल एक्शन लेंगे | जय भानुशाली और नेहा भसीन ने अफसाना को खूब समझाने की कोशिश की लेकिन वो तब भी शांत नहीं हुई |
जिद पर अड़ी अफसाना
राजीव अदादिया पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाते हुए और चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करने वाली अफसाना खान को बिग बॉस ने कन्फेशन रूम में बुलाया था | बिग बॉस ने ऐलान कर अफसाना को सीरियल से निकालने की अनाउंसमेंट की लेकिन उन्होंने सीरियल ना छोड़ने की जिद पकड़ ली|अफसाना ने कहा कि गलती होने के बावजूद भी शमिता और राजीव को ऊंचा दिखाया जा रहा है जिससे उनकी छवि खराब हो गई है | लगातार कहने के बावजूद भी अफसाना ने सीरियल से बाहर ना जाने की जिद पकड़ ली | कन्फेशन रूम में दो महिलाएं भेजी गई, लेकिन अफसाना का रवैया उनके काबू से भी बाहर था |
सीरियल में वीआईपी एक्सेस पाने की टास्क में यह हंगामा शुरू हुआ था | उमर रियाज, तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट और करण कुंद्रा पहले ही वीआईपी जॉन में जगह बना चुके थे | जिसके बाद पांचवें वीआईपी कंटेस्टेंट का चुनाव एक टास्क के जरिए करना था | इस टास्क को जीतकर विशाल कोटियन भी वीआईपी सदस्य बन चुके हैं, जबकि बचे हुए कंसिस्टेंट नेहा भसीन, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, सिंबा नागपाल, जय भानुशाली, राजीव अदातिया इस हफ्ते नॉमिनेटेड हो गए हैं
एक टिप्पणी भेजें