बिजनौर 17नवम्बर 2021:-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने छात्र,छात्राओं को निशुल्क यूनीफार्म आदि के क्रय में समतुल्य धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से अन्तरित किये जाने के संबंध में बैठक की अध्यक्षता की। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अवगत कराया कि छात्र एवं छात्राओं की यूनीफार्म स्वेटर, जूते,मोजे एवं स्कूल बैग खरीदने के लिए अभिभावकों के बैंक खातों में रू0 1100धनराशि भेजी जा रही है लेकिन कुछ खातों का आधार से लिंक न होने के कारण उनके खातों में धनराशि नही पहुुुंच पा रही है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 01 से 08 तक अध्यनरत छात्र एंव छात्राओं को को यूनिफॉर्म क्रय हेतु स्वेटर, मौजे ,जूते डी0बी0टी0 के माध्यम से उनके अभिभावकों के खाते में हस्तान्तरित धनराशि के बारे में अभिभावकों को बताया जाय तथा इसका प्रचार-प्रसार किया जाय और उनके खाते को आधार से जोडने में कोई समस्या आ रही है तो उसे हल किया जाय। कोई भी अभिभावक इस लाभ से वंचित न रहने पाये और इस बात का भी ध्यान रखा जाय की यह धनराशि का उपयोग पूर्ण मानक के अनुरूप संबंधित कार्य के लिये ही उपयोग किया जाय ताकि बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाय।
उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह भी निर्देश दिये कि इस संबंध में आधार से बैंक खातों को जोडने के लिये सभी बैंको की एक बैठक बुलाकर उक्त के संबंध में स्पष्ट निर्देश देना सुनिश्चिित करें उन्होंने उक्त के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि अभियान चलाकर एक सप्ताह के अन्तर्गत आधार सीडिग से संबंधित कार्यवाही पूर्ण करना सुनिश्चिित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बाल एवं पुष्टाहार विभाग के सहयोग से माताओं को उक्त कार्य हेतु प्रेरित करना सुनिश्चिित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डीसी एनआरएलएम,जिला विधालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें