मेरठ जोन, मेरठ की 21वीं अन्तरजनपदीय पुलिस रायफल/रिवाल्वर/पिस्टल/कारबाईन शूटिंग एवं एलार्म इफीसियेंसी रेस (असाल्ट) प्रतियोगिता-2021 के क्रम में दिनांकः 16-11-2021 को प्रातः सोफीपुर स्थित सेना के फायरिंग बट "जी" पर रायफल/रिवाल्वर/पिस्टल/कारबाईन शूटिंग प्रतियोगिता करायी गयी, जिसके अन्तर्गत रायफल (पुरूष/महिला) शूटिंग, जिसमें स्टैण्डिंग 100 गज, नीलिंग-200 गज, लाईंग-300 गज, स्नैप-300 गज में एवं 15, 25, 35 व 50 गज की दूरी से रिवाल्वर, पिस्टल व कारबाईन से टीमों के प्रतिभागियों द्वारा टारगेट को निशाना लगाया गया, जिसमें रायफल शूटिंग स्टैण्डिंग 100 गज में जनपद मुज़फ्फ़रनगर से कान्स0 चालक सौबीर राठी द्वारा 65 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मेरठ से कान्स0 चालक चमन कुमार द्वारा 50 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रायफल शूटिंग नीलिंग-200 गज में जनपद सहारनपुर से है0कान्स0 रविन्द्र सिंह द्वारा 86 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद बागपत से है0कान्स0 राकेश कुमार द्वारा 82 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रायफल शूटिंग लाईंग-300 गज में *जनपद बागपत से कान्स0 अजय पाल द्वारा 96 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मेरठ से कान्स0 चेतन मलिक द्वारा 78 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
*रायफल शूटिंग स्नैप-300 गज में जनपद मुज़फ्फ़रनगर से कान्स0 हरिओम द्वारा 36 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मुज़फ्फ़रनगर से कान्स0 गौरव सिंह द्वारा 19 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बिग बोर (थ्री पी) 300 गज में जनपद मुज़फ्फ़रनगर से कान्स0 चालक सौबीर राठी द्वारा 106 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मेरठ से कान्स0 धीरज सिंह द्वारा 104 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बिग बोर (थ्री पी) 300 गज (महिला वर्ग में) जनपद मेरठ से म0कान्स0 साक्षी द्वारा 85 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मेरठ से म0कान्स0 सोनिया द्वारा 34 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया । रिवाल्वर शूटिंग (15 गज) से जनपद मु0नगर से एसआई एपी श्री पवन कुमार द्वारा 21 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मेरठ कान्स0 चालक चमन कुमार द्वारा 14 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । (25 गज) से जनपद मेरठ से कान्स0 चालक चमन कुमार द्वारा 26 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद सहारनपुर से है0कान्स0 कृष्णपाल द्वारा 15 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । (35 गज) से जनपद मेरठ से कान्स0 चालक चमन कुमार द्वारा 30 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मु0नगर से एसआई एपी श्री पवन कुमार द्वारा 20 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । (50 गज) से जनपद मेरठ से कान्स0 चालक चमन कुमार द्वारा 45 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद शामली से एसआई सीपी श्री सन्नी कुमार द्वारा 36 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया ।
कारबाईन शूटिंग (15 गज) से जनपद मु0नगर से कान्स0 राजेश कुमार द्वारा 61 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद बागपत से है0कान्स0 सुरेन्द्र सिंह द्वारा 53 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । (25 गज) से जनपद मु0नगर से कान्स0 राजेश द्वारा 61 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद बागपत से कान्स0 अजय पाल द्वारा 53 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । (35 गज) से जनपद मु0नगर से एसआई एपी राकेश गौतम द्वारा 71 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मु0नगर से कान्स0 राजेश कुमार द्वारा 66 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । (50 गज) से जनपद मु0नगर से एसआई एपी राकेश गौतम द्वारा 72 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं जनपद मु0नगर से कान्स0 राजेश कुमार द्वारा 66 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया । उक्त प्रतियोगिता में रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में जनपद मेरठ से कान्स चालक चमन कुमार, कारबाईन शूटिंग में जनपद मु0नगर से कान्स0 राजेश कुमार एवं बिग बोर (थ्री पी) में जनपद मु0नगर से कान्स0 चालक सौबीर राठी सर्वश्रेष्ठ लक्ष्यभेदक घोषित किये गये । चल वेजयन्ती रिवाल्वर शूटिंग जनपद मेरठ, कारबाईन शूटिंग जनपद मु0नगर एवं रायफल शूटिंग जनपद मु0नगर के नाम रही । प्रतियोगिता का समापन समारोह सांय 16:30 बजे पुलिस लाईन्स परेड ग्राउण्ड पर मा0 मुख्य अतिथि महोदय श्री राजीव सभरवाल, अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ जोन, मेरठ महोदय के कर-कमलों द्वारा किया गया । उक्त अवसर पर श्री प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ, श्री प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ, श्री केशव कुमार, पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, मेरठ, श्री सूरज कुमार राय, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी, कैंट/लाईन्स एवं अन्य क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे । माननीय eq[; अतिथि महोदय के आगमन पर खेल सचिव महोदय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ द्वारा रेचिट धारण कराया गया । तत्पश्चात माननीय मुख्य अतिथि महोदय का जनपदों के टीम मैनेजरों/प्रबन्धकों से परिचय कराते हुए माननीय मुख्य अतिथि महोदय को विश्राम स्थल तक ले जाया गया । मेरठ जोन खेल सचिव महोदय द्वारा मेरठ जोन, मेरठ की 21वीं अन्तरजनपदीय पुलिस रायफल/रिवाल्वर/पिस्टल/कारबाईन शूटिंग एवं एलार्म इफीसियेंसी रेस (असाल्ट) प्रतियोगिता-2021 के संक्षिप्त सारणी को पढ़ा गया । इसके उपरांत माननीय मुख्य अतिथि महोदय के सलामी मंच पर पहुँचने के उपरांत, जोन टीम कैप्टन द्वारा टीमों को मुख्य अतिथि महोदय के सामने सलामी देते हुए गुजारा गया एवं एलाइमेंट पर टीमें खड़ी हुई । मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा जनपद की सभी टीमों को आशीर्वचन दिया गया । इसके उपरांत उक्त खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों/निर्णायकगणों को मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये । इसके उपरांत मा0 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा प्रतियोगिता के समापन की धोषणा की गयी । जोन एवं जनपदों के झण्डों को उतारे जाने (रिट्रीट) की कार्यवाही की गयी । माननीय मुख्य अतिथि महोदय द्वारा आगामी वर्ष तक के लिए मेरठ जोन के झण्डे को खेल सचिव महोदय को प्रदान किया गया एवं खेल सचिव महोदय द्वारा सहर्ष मेरठ जोन का झण्डे को अपने सुपुर्द लिया गया । अन्त में माननीय मुख्य अतिथि महोदय को धन्यवाद एवं अन्य अधिकारियों/टीम प्रबन्धकों एवं पत्रकार बंधुओं को सूक्ष्म जलपान कराया गया । उक्त प्रतियोगिता में निर्णायकगण के रूप में एसआई एपी श्री तोफीक खॉन, है0कान्स0 सुरेन्द्र सिंह, पी0टी0आई0 यश कुमार रहे । उक्त प्रतियोगिता से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें श्री मुकेश सिंह रावत, प्रतिसार निरीक्षक, पुलिस लाईन्स, मेरठ द्वारा पूर्ण करायी गयीं ।
एक टिप्पणी भेजें